पांवटा साहिब:लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पांवटा साहिब में शुक्रवार को किसान मोर्चा सभा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के तपेंद्र सैनी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ नारेबाजी की और कानून वापस लेने की मांग की. विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न पंचायतों के किसान मौजूद रहे. साथ ही बैठक के दौरान एक कमेटी का गठन किया गया, जोकि आने वाले समय में किसान आंदोलन में अपना भरपूर सहयोग देंगे.
आने वाले समय में किसान आंदोलन में करेंगे सहयोग
हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंदर सिंह गोपी ने बताया कि इस बैठक में कई क्षेत्रों के किसान शामिल हुए, जिनका उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि एक कमेटी गठित की गई है, जोकि किसान आंदोलन में सहयोग देगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बड़ी तादात में किसान आंदोलन में सहयोग करेंगे और गांव-गांव जाकर सभी किसानों को अपने साथ जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार बड़ी तादाद में हिमाचल में पहली बार बड़ा आंदोलन होगा.