हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में 7 अप्रैल को किसान महापंचायत, तैयारियां जोरों पर - Sirmour latest news

हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से एकजुट होकर महापंचायत को सफल बानने की अपील की है.

kisan-mahapanchayat-organized-on-7th-april-in-paonta-sahib
फोटो.

By

Published : Apr 2, 2021, 7:41 PM IST

पांवटा साहिबः संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पांवटा साहिब में 7 अप्रैल को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाना है. किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होने वाले हैं. जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिला सिरमौर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठकों का दौर जारी है.

वीडियो.

राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

पांवटा साहिब के हरीपुर टोहाना में सात अप्रैल को होने वाली किसान महापंचायत में हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों के जुटने की उम्मीद है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, सरदार बलबीर सिंह राजेवाल, अभिमन्यु कोहाड़, डॉ. दर्शनपाल सिंह और किसान नेता कंवर ग्रेवाल के महापंचायत में शामिल होने की उम्मीद है.

वहीं, हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से एकजुट होकर महापंचायत को सफल बानने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः-हमीरपुरः कोविड-19 जांच के लिए बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 42 कर्मियों के सैंपल लिए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details