हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन, एक से बढ़कर एक रचनाओं ने श्रोताओं को लुभाया - sirmour latest news

नाहन में कलाधारा संस्था के बैनर तले बहुभाषी कवि सम्मेलन मशहूर कवि जनाब नफस अम्बालवी की अध्यक्षता में शुरू हुआ. इस कवि सम्मेलन में जिला भर से आए 2 दर्जन के करीब कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पेश कर खूब वाहवाही लूटी.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 14, 2021, 3:56 PM IST

नाहनःजिला मुख्यालय नाहन में कलाधारा संस्था के बैनर तले रविवार को बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अंबाला से आए मशहूर कवि जनाब नफस अम्बालवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

कवि सम्मेलन में जिला भर से आए 2 दर्जन के करीब कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पेश कर खूब वाहवाही लूटी. अहम बात यह भी रही कि पुरुषों के अलावा महिला कवियों ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया और विभिन्न मुद्दों पर अपने बेबाकी के साथ विचार रखें.

वीडियो

मुख्यातिथि ने की सराहना

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे मशहूर कवि जनाब नफस अम्बालवी ने कवि सम्मेलन की खूब सराहना की. मीडिया से बात करते हुए जनाब नफस अम्बालवी ने कहा कि नाहन में कवियों का बहुत अच्छा मंच सजा है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना की वजह से सभी के लिए बंदिशें बहुत ज्यादा है, लेकिन जल्द ही ये बंदिशें हटेंगी और कोशिश करेंगे कि नाहन शहर में एक बड़े स्तर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाए. कवि सम्मेलन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य नए कवियों को उचित मंच प्रदान करना है.

कार्यक्रम का उद्देश्य नए कवियों को उचित मंच प्रदान करना

आयोजन एवं जाने माने कवि नासिर युसूफजई ने बताया कि आज आयोजित कवि सम्मेलन में 20 से 25 कवि हिस्सा ले रहे हैं, जोकि विभिन्न मुद्दों पर अपनी रचनाएं पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य नए कवियों को उचित मंच प्रदान करना है. कुल मिलाकर इस एक दिवसीय कवि सम्मेलन में जिला भर से आए कवियों ने खूब समा बांधा और जमकर वाहवाटी लूटी.

ये भी पढ़ेंः-चैलचौक में 3.16 करोड़ की लागत से बनेगा फायर सब स्टेशन, ग्रामीण विकास मंत्री ने रखी आधारशिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details