नाहन: करगिल विजय दिवस पर जिला मुख्यालय नाहन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राजीव बिंदल ने मौजूद सभी लोगों को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई. बता दें कि आज करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ हैं.
इस दौरान डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा समेत सेना, पुलिस, होमगार्ड और भूतपूर्व सैनिकों के अलावा कई लोग मौजूद रहे. सभी ने शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जब पाकिस्तान के घुसपेठियों ने करगिल की चोटियों पर कब्जा किया, इस पर अटल बिहारी वाजपेयी ने आह्वान किया था कि एक-एक घुसपेठियों को जब तक मारकर बाहर नहीं निकाल देते, तब तक भारत चैन से नहीं बैठेगा.
उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा पहला युद्ध रहा, जिसमें सीमा पर प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री तक पहुंचे थे और लगातार वहां पर रहे. इसी बीच हमारे वीर जवानों ने उन चोटियों पर फतह हासिल की, और घुसपैठियों को मार भगाया. देश के वीर जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घुसपैठियों पर विजय हासिल की.