शिलाई/सिरमौर: जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत रास्त के कस्बा रोनहाट स्थित क्षेत्रीय कानूनगो कार्यालय हलाहं की हालात पिछले कई वर्षों से जर्जर बनी हुई है. पिछ्ले 25 सालों से खस्ताहाल भवन में कार्यालय चल रहा है, जिसमें कर्मचारी डर-डर कर अपनी सेवाएं दे रहे है.
क्षेत्र की जनता कई बार सरकार से नए भवन निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभाग व सरकार ने कानूनगो कार्यालय की अभी तक न मरम्मत की है न ही भवन से कार्यालय कहीं शिफ्ट किया गया है, जर्जर भवन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्रीय कानूनगो कार्यालय में अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है, कर्मचारी तो अपना कार्यालय समझकर अंदर चले जाते हैं, लेकिन लोगों को जर्जर हालत भवन में डर सताता है.
रोनहाट स्थित क्षेत्रीय कानूनगो कार्यालय. लोगों को जमीन से सम्बंधित कार्यों के लिए जाना जरुरी होता है, विभाग को कई बार नए भवन निर्माण के लिए कहा गया है और कार्यालय किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की भी मांग करते आ रहे है, लेकिन सरकार कोई कार्वारई नहीं कर रही है.
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय कानूनगो कार्यालय निर्माण के लिए सरकार ने 12 लाख रुपये वर्षों पहले स्वीकृत किए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है. कार्यालय जर्जर भवन में ही चल रहा है.
इस संबंध में नायब तहसीलदार रोनहाट जयराम शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय कानूनगों की जर्जर हालात है. विभाग ने भवन को डीसमैंटल के ऑर्डर जारी कर दिए हैं और नए भवन निर्माण के लिये 12 लाख रुपए स्वीकृत किये हैं. जल्द ही कार्यालय को डीसमैंटल कर के नए भवन का निर्माण कार्य शुरु करवाया जाएगा.
पढ़ें: इस तरह हर पंचायत में खुल सकती है पब्लिक लाइब्रेरी, SDM सलूणी ने पेश की मिसाल