हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालाअंब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दबोचे शातिर, 67 किलोग्राम तांबा बरामद

कालाअंब में पुलिस ने तांबे की चोरी के आरोप में हरियाणा के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 67 किलो तांबा/लोहे की छड़ें, प्लेटें और नट बोल्ट बरामद किए गए हैं. मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.

Industrial Area Kalaamb
कालाअंब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दबोचे शातिर.

By

Published : Feb 23, 2020, 1:51 PM IST

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस ने तांबे की चोरी के आरोप में हरियाणा के दो शातीर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 67 किलोग्राम तांबा और अन्य सामान बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने देर रात गश्त और नाकाबंदी के दौरान तांबा चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को रंगे हाथों दबोचने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 67 किलो तांबा/लोहे की छड़ें, प्लेटें और नट बोल्ट बरामद किए गए हैं.

67 किलोग्राम तांबा बरामद

मामले में दोनों आरोपियों अविनाश निवासी वार्ड नंबर 14, मिल्क प्लांट डेहा बस्ती नारायणगढ़ और विक्की निवासी प्रेम नगर बस्ती सढौरा, हरियाणा को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड भेज गया है. मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.

ये भी पढ़ें:ट्रक ऑपरेटरों को 15 लाख बीमा योजना के साथ जोड़ा, उपायुक्त ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details