नाहनःरविवार को पूरे प्रदेश में जूनियर ऑफिसर परीक्षा का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में भी इस परीक्षा के लिए कई परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. सैंकड़ों अभ्यार्थियों ने आज इस परीक्षा में हिस्सा लिया.
कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार हुई परीक्षा
दरअसल जूनियर ऑफिसर की परीक्षा के लिए सभी केंद्रों में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार प्रबंध किए गए थे. परीक्षा में बैठने से पूर्व सभी अभ्यार्थियों को जरूरी निर्देश दिए गए और उसके बाद उनके टेंपरेचर की जांच करने के साथ-साथ हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में उन्हें प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार बैठने की व्यवस्था की गई थी, ताकि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षा दे सकें.
नाहन में परीक्षा केंद्र इंचार्ज दी जानकारी