हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

JP Nadda Visit Himachal: हिमाचल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर, प्रदेश में मानसून से हुए नुकसान का लिया जायजा - JP Nadda visit Shimla

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर मौजूद हैं. सिरमौर जिले में जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद सिरमौरी ताल में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. (JP Nadda and Anurag Thakur Visit Himachal)

JP Nadda and Anurag Thakur Visit Himachal
जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर

By

Published : Aug 20, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 2:52 PM IST

हिमाचल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर

पांवटा साहिब:हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने तांडव मचा दिया है. मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश को इस बार भारी नुकसान पहुंचा है. हिमाचल में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लेने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को सिरमौर जिले के सतौन क्षेत्र में पहुंचे. जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर हेलिकॉप्टर के जरिए सतौन पहुंचे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए सिरमौरी ताल गांव एवं कच्ची ढांग पहुंचे.

सिरमौरी ताल में प्रभावितों से मिले: जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने सिरमौरी ताल में बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके अलावा सिरमौरी ताल हादसे में पीड़ित परिवार से भेंट की. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि इस आपदा की मुश्किल घड़ी में हम हिमाचल की जनता के साथ खड़े हैं. प्रभावित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा के पहले दिन ही प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर से बात की थी. जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में हालात फिर से सामान्य हो सके और प्रदेश में राहत बचाव कार्य भी सकुशलता से हो, इसके लिए हम कटिबद्ध हैं.

एनएच-707 का लिया जायजा:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रभावित जिलों में जाकर नुकसान का जायजा लिया जाएगा. इस दौरान जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने कच्ची ढांग में नेशनल हाईवे-707 पर हुए लैंडस्लाइड का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की. जेपी नड्डा ने लोगों को आश्वासन दिया की आपदा के समय में केंद्र और राष्ट्रीय नेतृत्व के अलावा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता हिमाचल की जनता के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता आपदा में फंसे लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहा है.

शिमला शिव मंदिर हादसे का लिया जायजा:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला पहुंचे और समरहिल शिव मंदिर लैंडस्लाइड में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. 14 अगस्त को शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड हुआ था. जिसमें कई लोग दब गए थे. अभी तक यहां से 17 शव बरामद हुए हैं. जबकि और लोगों के दबे होने की भी आशंका है. इसके बाद जेपी नड्डा ने कृष्णा नगर में घटनास्थल का दौरा किया. बता दें की कृष्णा नगर में 14 अगस्त को लैंडस्लाइड की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई थी. जबकि एक स्लॉटर हाउस के साथ 6 मकान भी ढह गए थे.

ये भी पढे़ं:सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, कहा- आपदा में राजनीति कर रही सरकार, प्रभावितों को नहीं मिल रही एक समान राहत राशि

Last Updated : Aug 20, 2023, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details