नाहन: सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग सिरमौर जिले के काला अंब में जल शक्ति अभियान के लिए रुपरेखा तैयार कर चुका है. इस अभियान के तहत घट रहे भू-जल स्तर को रिचार्ज करने की योजना बनाई गई है. जल्द ही हैडपंप, तालाबों व बावड़ियों में भू-जल को रिचार्ज किया जाएगा.
दरअसल औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में जल स्तर खतरे वाले जोन में आंका गया है. बता दें कि कालाअंब में हर साल 49 मिमी भू-जल स्तर घट रहा है. यही कारण है कि इस क्षेत्र में भू-जल स्तर में वृद्वि के लिए सरकार व संबंधित विभाग प्रयासरत है. इसी को देखते हुए 15 सितंबर तक जल शक्ति अभियान में इन्हें रिचार्ज करने का कार्य किया जाएगा.
इसके साथ-साथ खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक किया जाएगा. प्राकृतिक बावड़ियों को भी सक्रिय करने की योजना भी बनाई गई है. इसके अलावा तालाबों को बनाने और उनके रखरखाव के लिए भी अभियान के तहत काम किया जाएगा.