नाहन:कहा जाता है कि परिश्रम हमेशा फल देता है और इंसान को हमेशा कुछ नया करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो, तो कोई भी काम असंभव नहीं होता. कृषि के क्षेत्र में एक ऐसा ही शानदार उदाहरण सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत बनकलां पंचायत के भूड़पुर गांव से ताल्लुक रखने वाले एक जेबीटी शिक्षक दलबीर सिंह ने पेश किया है. सोशल मीडिया यूट्यूब से बागवानी की बारीकियां सीख जेबीटी शिक्षक दलबीर सिंह ने न केवल 380 पौधे लगाकर अमरूद का एक बेहतरीन बगीचा तैयार कर दिया, बल्कि अन्य फलों, फूलों सहित अन्य कई प्रकार की खेती का अन्य किसानों को आर्थिकी सुदृढ़ करने की दिशा में उन्नति की नई राह भी दिखाई है.
दरअसल दलबीर एक जेबीटी शिक्षक हैं और गांव में उनके पास काफी खेत हैं. नौकरी के चलते वह खेतों में अधिक समय नहीं दे पाते थे, लेकिन फिर उन्होंने यूट्यूब पर अमरुद की उन्नत फसलों और उनसे होने वाली आय के बारे जाना. इसके बाद उत्तरप्रदेश के सहारनपुर की एक नर्सरी से तीन प्रकार की किस्मों के 380 अमरूद और कई अन्य फलों और फूलों के पौधे लेकर आए. उन्होंने करीब 4 से 5 बीघा भूमि पर तकरीबन 15 महीने पहले अक्टूबर 2021 में अमरुद के पौधे लगाकर बगीचा तैयार किया, जो अब फल दे रहे हैं और बाजार में अच्छी कीमत पर बिक भी रहे हैं.
इसके साथ-साथ दलबीर सिंह ने बेर और फूलों को भी अमरूदों के साथ उगाया हुआ है, जिससे उन्हें और अधिक लाभ मिल रहा है. आज उनके खेतों में 380 अमरुद के पौधे हैं. उनका सारा परिवार उनकी इस कार्य में सहायता करता है. साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए गांव के ही दो लोगों को रोजगार भी दिया है, जो उनके बागीचे की देखभाल करते हैं. दलबीर सिंह का यह प्रयास अन्य ग्रामीणों के लिए भी एक प्रेरणा बनकर उभरा है और अब अन्य ग्रामीण भी फल उत्पादन की ओर आकर्षित होने लगे हैं. दूर-दूर से लोग उनके इस बगीचे को देखने और उत्पादन विधि जानने को पहुंच रहे हैं.