हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनमंच में विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई अधिकारियों की क्लास, जनता ने पंडाल में खूब पीटी तालियां - राजगढ़ में आयोजित जनमंच

राजगढ़ में आयोजित जनमंच में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभाग के अधिकारियों की को जमकर लताड़ लगाई. विधानसभा अध्यक्ष के इस अंदाज को जनता ने भी बेहद पसंद किया. जनमंच के दौरान 165 शिकायतें मिली थीं. अधिकतर शिकायतें पेयजल,सड़कों और स्कूल भवनों की मरम्मत से संबंधित थी.

जनमंच में डॉ राजीव बिंदल

By

Published : Sep 8, 2019, 5:14 PM IST

नाहनः राजगढ़ उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फागू में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जनता की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम के दौरान राजीव बिंदल मजाकिया अंदाज में अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाते नजर आए.

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने जनमंच में आई सड़कों और पानी से संबंधित समस्याओं को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए इन समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए. एक सवाल के जवाब में को-ऑपरेटिव बैंक हाब्बन के शाखा प्रबंधक की भाषा शैली पर विधानसभा अध्यक्ष खासे नाराज नजर आए. विधानसभा अध्यक्ष ने बैंक के शाखा प्रबंधक को फटकार लगाते हुए सही भाषा शैली का इस्तेमाल करने की नसीहत दे डाली.

वीडियो

जनमंच के दौरान 165 शिकायतें सामने आई. अधिकतर शिकायतें पेयजल, सड़क और स्कूल भवनों की मरम्मत से संबंधित थी. विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पहली बार विधानसभा के पटल पर देखा गया कि जनमंच कार्यक्रम को लेकर किए गए सवाल के जवाब में 15 सौ पन्नों का उत्तर विधानसभा में प्रस्तुत हुआ. इससे साबित होता है कि यह जनमंच जनता के लिए हितकारी साबित हो रहा है. जनमंच के कारण अधिकारी और जनप्रतिनिधि जनता के संपर्क में आ रहे हैं.

अधिकारियों को निर्देश और लापरवाही पर फटकार लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष का यह अंदाज जनता को बेहद पसंद आया और पंडाल में जमकर तालियां बजती रही. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी डॉ. बिंदल ने खासे नाराज नजर आए. इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, बीजेपी नेता चंद्रमोहन ठाकुर सहित डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details