पांवटा साहिब:बुधवार को पूरे प्रदेश में जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला सिरमौर का जिला स्तरीय जनमंच शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टिम्बी गांव में आयोजित किया गया, लेकिन इस जनमंच को लेकर स्थानीय लोगों ने आयोजकों पर सवाल खड़े कर दिए है.
लोगों ने खराब खाने और समस्याओं को ना सुनने व कार्यक्रम के स्थान पर इंटरनेट ना चलने की समस्याएं उठाई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है के यहां आम लोगों के लिए बनाया गया खाना बदबूदार था. ऐसे में जनमंच में आये लोगों को बिना खाना खाए ही जाना पड़ा. ग्रामीणों ने विभाग पर ये भी आरोप लगाए कि आम जनता को घटिया खाना जनमंच खिलाया गया. अधिकारी और मंत्रियों को वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ अलग से खाने की सुविधा दी गयी है.