हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में जल शक्ति अभियान किसान मेले का आयोजन, विस अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दिए पानी संरक्षण के टिप्स - sirmaur news

नाहन में जल शक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम का ओयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने किसानों के जल संरक्षण के टिप्स भी दिए.

किसान मेले का आयोजन

By

Published : Sep 4, 2019, 9:06 AM IST

नाहन: जल शक्ति अभियान के तहत अब कृषि विभाग के साथ मिलकर जल शक्ति किसान मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं. इन मेलों के माध्यम से जल संचय के बारे जागरूक किया जा रहा है साथ ही कृषि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में त्रिलोकपुर में चौधरी सरवन कुमार विश्वविद्यालय पालमपुर व कृषि अनुसंधान केंद्र धौलाकुआं के सौजन्य से जल शक्ति अभियान किसान मेले का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मेले के दौरान जल संरक्षण और प्रबंधन की नई तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसका अवलोकन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभागों की सराहना की. आयोजन में किसानों को नवीनतम टेक्नोलॉजी पर आधारित सिंचाई व्यवस्था की जानकारी भी दी गई. इसके साथ-साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण के टिप्स भी दिए गए.

वीडियो


इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जल शक्ति अभियान के तहत हमारा लक्ष्य है कि प्रकृति के द्वारा दिए गए पानी का सदुपयोग किया जाना चाहिए. जिस दिशा में काम करते हुए नाहन विधानसभा क्षेत्र में लगभग सौ तालाबों को बनाने का लक्ष्य रखा गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस योजना पर एक महीने में ही काम शुरू कर दिया गया है. बिंदल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि 2019 में 100 से अधिक तालाबों को पूरा करेंगे.


बता दें कि जल शक्ति अभियान में किसानों को भी जोड़ा जा रहा है. सरकार इस अभियान के तहत जल संरक्षण को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details