नाहनः लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी सिरमौर में हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का मुद्दा भुनाना चाहती है. बीजेपी ने साल 2014 में भी क्षेत्र को जनजातिय क्षेत्र घोषित करने का वायदा किया था जो बीजेपी पूरा नहीं कर पाई है. दशकों से चली आ रही हाटी समुदाय की इस मांग को आजतक न बीजेपी पूरा कर पाई है और न ही कांग्रेस. क्षेत्र के लोगों की बीजेपी सरकार से ज्यादा उम्मीद इसलिए थी क्योंकि बीजेपी सरकार के कई बड़े मंत्री सार्वजनिक मंच से ये कह चुके हैं कि जब राज्य और केन्द्र में बीजेपी की सरकार होगी तभी ये मांग पूरी हो पाएगी. अब करीब पांच सालों से केन्द्र में बीजेपी की सरकार है तो एक साल से ज्यादा समय हिमाचल में बीजेपी सरकार शासन कर रही है.
दरअसल इस बार के चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजाति क्षेत्र घोषित करने के मुद्दे को भुनाना चाहती है. बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार सुरेश कश्यप ने इस बात के संकेत दिए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीजेपी के सांसद द्वारा उठाए गए हर मुद्दों को वह भी गंभीरता से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद ने हाटी समुदाय के जनजातिय क्षेत्र घोषित करने के मामले को अच्छे स्तर पर उठाया है, जिसे आगे बढ़ाया जाएगा.