नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत देवनी पंचायत के खेड़ा गांव में सिंचाई योजना के ठप होने के चलते किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह है कि आए दिन योजना के पंप खराब होने के कारण क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है. नतीजतन धान की करीब 50 प्रतिशत फसल खराब हो गई है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
दरअसल वर्ष 1971-72 में खेड़ा गांव में मारकंडा नदी से पानी उठाकर सिंचाई योजना बनाई गई थी, जोकि अब अक्सर दम तोड़ देती है. बार-बार सिंचाई योजना का पंप खराब होने से किसानों के खेतों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है. परिणाम स्वरूप किसानों की धान की आधी फसल खराब हो चुकी है. किसानों की मांग है कि जल्द इस पंप को बदला जाए. साथ ही खराब हुई धान की फसल का उचित मुआवजा भी दिया जाए.
समस्या के समाधान के साथ मुआवजे की मांग
खेड़ा गांव के किसान बल्लू राम ने बताया कि सिंचाई योजना का पंप खराब रहता है, जिस कारण से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला पा रहा है. ऐसे में उनकी धान की काफी फसल खराब हो चुकी है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. जल्द समस्या के समाधान के साथ-साथ मुआवजा भी दिया जाए.
क्षेत्र के किसान यशपाल का कहना है कि योजना के साथ मारकंडा नदी है. बावजूद इसके किसानों के खेतों को पानी नहीं मिल पा रहा है. पंप बार-बार खराब हो जाता है. विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा. जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए.
हमारे लिए न सरकार न भगवान, हमारी तो किस्मत का दोष