पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा उपमंडल में एक व्यक्ति ने सरकारी कार्यों में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई है. उक्त व्यक्ति माजरा पंचायत का रहने वाला है. शिकायतकर्ता की मानें तो पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों में निर्धारित नियमों की धज्जियां उड़ा कर अवैध खनन किया जा रहा है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस अवैध खनन करने पर पुलिस आम लोगों के चालान काटती है, लेकिन सरकारी विभागों के द्वारा खनन करने पर पुलिस कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रही है. युवक का कहना है कि खनन विभाग के द्वारा निर्धारित एम फॉर्म इन पंचायतों के द्वारा नहीं लिए जाते.
युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन पंचायतों के द्वारा रेत और बजरी अवैध रूप से लाई जाती है, वहीं बिल को भी गलत तरीके से पास करवाया जाता है. मामले को लेकर जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अभी तक यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है.