पांवटा साहिब: छठी भारतीय रिजर्व बटालियन धौलाकुआं में जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में वन महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर पर्यावरण विभाग ने अपने प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पीपल, बरगद, आंवला, पंचवटी, लैवेंडर व कई किस्मों के पेड़ पौधे बटायलिन को उपलब्ध करवाए.
बटालियन के कमांडेंट सुभ्रा तिवारी ने बताया कि पहली बार धौलाकुआं कैंपस में बटायलिन के जवानों को कमांडो ट्रेनिंग भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां पर नई भर्ती हुए जवानों को 15 दिन की बेसिक कमांडो ट्रेनिंग दी जा रही है.