हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आईआरबीएन धौलाकुआं में वन महोत्सव कार्यक्रम, लगाए 300 से अधिक पेड़ - धौलाकुआं में वन महोत्सव

छठी भारतीय रिजर्व बटालियन धौलाकुआं में जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में वन महोत्सव मनाया गया. जिला उपायुक्त ने जवानों को पौधरोपण के दौरान पेड़ों के फायदों के बारे में भी बताया.

आईआरबीएन धौलाकुआं में वन महोत्सव कार्यक्रम, लगाए 300 से अधिक पेड़

By

Published : Sep 4, 2019, 1:54 PM IST

पांवटा साहिब: छठी भारतीय रिजर्व बटालियन धौलाकुआं में जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में वन महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर पर्यावरण विभाग ने अपने प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पीपल, बरगद, आंवला, पंचवटी, लैवेंडर व कई किस्मों के पेड़ पौधे बटायलिन को उपलब्ध करवाए.

वीडियो

बटालियन के कमांडेंट सुभ्रा तिवारी ने बताया कि पहली बार धौलाकुआं कैंपस में बटायलिन के जवानों को कमांडो ट्रेनिंग भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां पर नई भर्ती हुए जवानों को 15 दिन की बेसिक कमांडो ट्रेनिंग दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: माननीयों के लिए HPU परिसर में SFI ने जुटाया चंदा, बोले- गरीब हो गए हैं विधायक

वहीं जिला उपायुक्त ने बटालियन के नवनिर्माणधीन भवन का जायजा भी लिया. उपायुक्त ने कहा कि बटायलिन द्वारा बनाया गया कैंपस हर प्रकार की आधुनिक सुविधा से जुड़ा होना चाहिए. जिला उपायुक्त ने जवानों को पौधरोपण के दौरान पेड़ों के फायदों के बारे में भी बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details