पांवटा साहिब: नशे के सौदागर शहर में खुलेआम नशा बेचकर युवा तबके को बर्बाद कर रहे हैं. पुलिस सिर्फ छोटे नशा कारोबारियों को पकड़कर वाहवाही लूट रही है. हालात यह हैं कि शहर के कई वार्डों में नशा माफिया सक्रीय होकर युवाओं को नशे के मकड़जाल में फंसा रहा है.
शहर में स्मैक, चरस, अफीम और नशीले कैप्सूल आसानी से वार्ड नंबर-9 और 10 में उपलब्ध हो रहे हैं, लेकिन पुलिस कुंभकरणीय नींद में या तो किसी की शिकायत का इंतजार करती है या फिर कोई वीडियो वायरल हो जाए उसका. जवाब मांगों तो कार्रवाई लगातार की जा रही कहकर पल्ला झाड़ लेती है.
शहर में खाली पड़ा एक मकान आजकल नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. खाली पड़े इस मकान में हर तरफ नशे के लिए इस्तेमाल चीजें बिखरी हुई पड़ी मिलेंगी. पुलिस को इस बारे बार-बार शिकायत करने के बावजूद हालात जस के तस हैं.
पांवटा साहिब का ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा नशा करते हुए दिखाई गदे रहे हैं. एक साल पहले भी स्मैक करते हुए कुछ युवाओं का एक इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे पुलिस ने उत्तराखंड का बताया था.
डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कुछ लोग नशा करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने थाना प्रभारी पांवटा को इस विषय में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
उन्होंने आम लोगों को विश्वास में लेकर कहा कि नशा बेचने वाले माफियाओं पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जितने भी नशा करने के अड्डे हैं उन्हें नष्ट किया जाएगा, लेकिन डीएसपी यह बताने में परहेज कर गए आखिर कब नष्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :ये तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान, ऐसे हो रहा मौत का सफर! जल्द रज्जू मार्ग की मरम्मत की मांग