हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का समापन, DC ने देव पालकियों को कंधा देकर किया विदा - Shree Renuka Ji news

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का आज विधिवत समापन हो गया. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने देव पालकियों को कंधा देकर उन्हें रवाना किया. इस दौरान रेणुका जी के विधायक विनय कुमार भी मौजूद रहे.

International Shree Renuka Ji fair ends on Monday
फोटो.

By

Published : Nov 30, 2020, 8:11 PM IST

श्री रेणुका जी:7 दिनों तक चले अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का सोमवार को विधिवत समापन हो गया. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने देव पालकियों को कंधा देकर उन्हें रवाना किया. इस दौरान रेणुका जी के विधायक विनय कुमार भी मौजूद रहे.

इस बार कोरोना के चलते कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मेले का आयोजन किया गया था. जिसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष एसओपी जारी की गई थी. मेले के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे.

वीडियो.

2500 श्रद्धालु रेणुका जी पहुंचे

डीसी डॉ. आरके परुथी ने कहा कि मेले के दौरान करीब 2500 श्रद्धालु रेणुका जी पहुंचे और सभी ने प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सहयोग किया. डीसी ने मेले में सहयोग के लिए श्रद्धालुओं का आभार जताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द कोरोना से निजात मिलेगी और अगले वर्ष मेला परंपरा अनुसार ही धूमधाम के साथ मनाया जाए.

वहीं, स्थानीय विधायक विनय कुमार ने कहा की कोविड-19 मद्देनजर जिला प्रशासन ने मेले के आयोजन के लिए बेहतर इंतजाम किए थे. विधायक विनय कुमार ने भी मेले में सहयोग के लिए और रेणुका विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं का आभार जताया.

विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं का आभार जताया

विधायक विनय कुमार ने कहा की कोविड-19 मद्देनजर जिला प्रशासन ने मेले के आयोजन के लिए बेहतर इंतजाम किए थे. विधायक विनय कुमार ने भी मेले में सहयोग के लिए और रेणुका विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details