नाहन: शूटिंग के क्षेत्र में देवभूमि हिमाचल का नाम रोशन करने वाली इंटरनेशनल महिला शूटर जीना खिट्टा ने भी नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. समापन अवसर पर नाहन में मीडिया से बातचीत में प्रदेश की होनहार बेटी एवं इंटरनेशनल शूटर जीना खिट्टा ने प्रदेश के युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. साथ ही यह भी कहा कि महिलाओं के लिए शूटिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं. बशर्ते कुछ कर गुजरने का जज्बा हो.
खेलों को अपनाकर युवा हो रहे नशे से दूर: खिट्टा
बातचीत के दौरान इंटरनेशनल शूटर जीना खिट्टा ने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो, विशेषकर शूटिंग, यदि युवा वर्ग खेलों को अपनाएं तो खेल युवाओं को किसी भी नशे की तरफ जाने नहीं देंगे. लिहाजा युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की किसी भी एक खेल को अपनाने की आवश्यकता है.
महिलाओं के लिए शूटिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं
वहीं, शूटिंग के क्षेत्र में महिलाओं को लेकर पूछे सवाल पर जीना खिट्टा ने कहा कि शूटिंग के क्षेत्र में महिलाओं के लिए काफी संभावनाएं है. ये खेल महंगा जरूर है, लेकिन जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाते हो, तो स्पॉन्सरशिप आदि मिलती रहती है. शूटिंग में यदि बात करें तो विश्व स्तर पर टाॅप-3 में इंडिया की ही तीनों महिलाएं हैं. ऐसे में लड़कों के मुकाबले लड़कियां बेहतर कर रही हैं.
खेलों में भविष्य बनाने में भी सहयोग दें अभिावक
रोहडू क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली महज 19 वर्षीय जीना खिट्टा ने खेलों के क्षेत्र में भविष्य बच्चों के भविष्य को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि अभिभावक ऐसा न समझे कि खेलों के क्षेत्र में कुछ नहीं है। खेल बच्चे को खुलने व नई-नई जगहों पर ज्ञान बढ़ाने का मौका देता है। साथ ही कड़ी मेहनत व लगन हो तो खेलों के क्षेत्रों में भी उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है.