हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस बार बदल जाएगी अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी की ये खास परंपरा, जानें वजह

परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री ही रेणुका मेले का शुभारंभ करके देवताओं की अगुवाई करते आए हैं, लेकिन इस वर्ष 7 नवंबर को मुख्यमंत्री धर्मशाला में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे. लिहाजा उनके स्थान पर मेले का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे.

इस बार बदल जाएगी अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी की ये खास परंपरा

By

Published : Nov 4, 2019, 7:55 PM IST

नाहन: अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी की खास परंपरा इस बार बदल जाएगी. मुख्यमंत्री इस मेले का शुभारंभ करने के बजाय समापन करेंगे.

परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री ही रेणुका मेले का शुभारंभ करके देवताओं की अगुवाई करते आए हैं, लेकिन इस वर्ष 7 नवंबर को मुख्यमंत्री धर्मशाला में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे. लिहाजा उनके स्थान पर मेले का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे, जबकि परंपरा के अनुसार राज्यपाल भी मेले का समापन करने इस वर्ष नहीं आ रहे हैं. ऐसे में मेले के उद्घाटन और समापन दोनों परंपराएं इस बार बदल गई हैं.

वीडियो.

रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी 7 से 12 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. मेले का शुभारंभ 7 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे, जबकि समापन समारोह 12 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि मेले के उद्घाटन और समापन की दोनों परंपरायें इस बार बदल गई हैं. मेले की अन्य व्यवस्थाओं और कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. केवल मुख्य अतिथियों के दोनों में ही परिवर्तन हुआ है.

ये भी पढ़ें- 21वीं सदी का 'आदि मानव'! खंडहर में पत्थर का 'बेड'...ना बिजली...ना पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details