पांवटा साहिब: आज पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेंज हिमांशु मिश्रा का जिला सिरमौर का प्रभाव वह खुद सड़कों पर उतर कर नाकों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पांवटा साहिब के उत्तराखंड के साथ लगते सभी नाकों का जायजा लिया गया और मौके पर पुलिस जवानों को दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक खुशाल चंद शर्मा, डीएसपी वीर बहादुर पुरुवाला और पांवटा थाना प्रभारी भी मौजूद रहे. वहीं, एसपी सिरमौर के आदेश के बाद हर नाकों को लगभग छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
इन नाकों का किया दौरा
वहीं, पांवटा साहिब में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट कर दिया कि पुलिसकर्मियों को जब अच्छी सुविधाएं मिलेगी तो बॉर्डर सीमाओं पर बेहतरीन कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि सिरमौर में पहले मीन्स, जोंग, किलोड, खोगरी माजरी, सिगपूरा, गोविंदघाट आदि क्षेत्रों के नाकों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि साउथ रेंज में लगभग 150 पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, लेकिन सभी पुलिसकर्मियों को कोविड वैक्सीन के लग चुकी थी, जिसके चलते उनके अंदर लक्षण बहुत कम दिख रहे हैं.