हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे नाहन, माता बाला सुंदरी गोसदन का लिया जायजा - cow shed Inspection

सीएम जयराम के आदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा नाहन के माता बाला सुंदरी गोसदन का जायजा लिया. अशोक शर्मा ने कहा कि लंबे समय से आ रही गोसदन की शिकायतों को पूरा करने के लिए प्रदेश भर के गौ सदनों का दौरा किया जाएगा.

Inspection of Mata Bala Sundari cow shed at nahan

By

Published : Sep 21, 2019, 11:10 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला के नाहन में स्थित माता बाला सुंदरी गो सदन का शनिवार को हिमाचल प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने जायजा लिया. सीएम जयराम के आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी गोसदनों का जायजा लिया जाएगा और उनसे जुड़ी समस्याओं को सुलझाया जाएगा.

उपाध्यक्ष अशोक शर्मा के इस दौरे पर पशुपालन विभाग की अधिकारी डॉ. नीरू शबनम ने पशुओं के रखरखाव सहित यहां की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि इस गो सदन में पशुओं के रखरखाव के साथ-साथ आयुर्वेद पर हो रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बहुत सालों से लोगों की शिकायतें आ रही थी कि गो सदनों को कोई पूछने वाला नहीं है. गो सदन में आने का मुख्य उद्देश्य गो सदन की समस्याओं का समाधान करना ही है. अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार के आदेश है कि अगले साल से तूड़ी यानी घास की राशि को दोगुना कर दिया जाएगा.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि कोई भी गोवंश सड़कों पर आवारा नहीं घूमना चाहिए ऐसे पशुओं को गो सदन में रखा जाए और गोवंश को सही आश्रय के साथ पेट भर खाने को भी मिले. मुख्यमंत्री के इन्हीं आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details