हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, अव्वल रहने वाले हॉस्पिटल को किया जाएगा पुरस्कृत - पांवटा साहिब सिविल अस्पताल

प्रदेश सरकरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम योजना के तहत रविवार को नाहन से आई विशेष टीम ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया.

पांवटा अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Oct 13, 2019, 12:44 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रविवार को नाहन से पहुंची टीम ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने अस्पताल में स्वच्छता और लोगों को प्रबंधन की तरफ से मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया.

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के दस्तावेजों तो भी खंगाला गया. बता दें कि प्रदेश के हॉस्पिटल में अव्वल रहने वाले अस्पतालों को पुरस्कृत किया जाता है. इस योजना के तहत पिछले साल पांवटा साहिब को तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिला था.

सिविल हॉस्पिटल पांवटा के प्रभारी डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि मेडिकल सुप्रिटेंडेंट टीम के साथ-साथ कार्यक्रम योजना टीम ने शनिवार को अस्पताल में निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने हॉस्पिटल के सभी दस्तावेजों और सफाई व्यवस्थाओं की जांच की. डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि इस राउंड को क्वालीफाई करने पर दिसंबर में फाइनल राउंड होगा. जिसके बाद प्रदेश कार्यक्रम योजना में अव्वल रहने वाले अस्पतालों को पुरस्कृत किया जाएगा.

अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि पांवटा हॉस्पिटल की पूरी टीम हर प्रकार की सुविधाएं लोगों तक पहुंचा रही है. सरकार की हर योजनाओं से लोगों को लाभ दिया जा रहा है. वहीं, साथ ही अस्पताल में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details