नाहन: सिरमौर स्थित नाहन चौगान में 74वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने तिरंगा फहराया. जिसके बाद पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, पूर्व सैनिक व स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पूर्व, उद्योग मंत्री ने डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के दूरवर्ती व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर शिक्षकों के रिक्त व जरूरी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरेंगे. पांच साल में हिमाचल को देश में व सिरमौर को प्रदेश में विकास का मॉडल बनाएंगे. इसके लिए कार्य योजना अभी से तैयार करनी शुरू कर दी है. सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करके व नए औद्योगिक क्षेत्रों को चिह्नित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे.
हिमाचल के युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए वर्तमान सरकार निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. सरकार नई निवेश नीति लाएगी, जिसमें निवेशकों की सुविधा के लिए सरकारी बंधनों को कम किया जाएगा. किसानों, पशुपालकों व बागवानों की आय में बढ़ोतरी करने की दिशा में भी सरकार प्रयास कर रही है. इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.