हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर दौरे पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, लोगों की सुनेंगे समस्या - उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज और कल जिला सिरमौर के दौरे पर रहेंगे. अपने दो दिन के दौरे के दौरान वे लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. यहां जाने शेड्यूल...(Harshwardhan Chauhan on sirmaur tour)

Harshwardhan Chauhan on sirmaur tour.
सिरमौर दौरे पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान.

By

Published : Jan 15, 2023, 12:59 PM IST

पांवटा साहिब: उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज और कल जिला सिरमौर के प्रवास पर हैं. वे सुबह 11 बजे सरांहा पहुंचे. वहीं, दोपहर 1 बजे उनका नाहन में कार्यक्रम है और शाम को 4 बजे वे पांवटा साहिब में जन समस्याएं सुनेंगे. मीडिया से रूबरू होते हुए पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बताया कि पांवटा साहिब पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. सभी कार्यकर्ता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. अपने दौरे के दौरान वे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. (Harshwardhan Chauhan on sirmaur tour)

16 जनवरी को ये रहेगा उद्योग मंत्री का शेड्यूल- पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बताया कि उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री 16 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बजे सतौन, दोपहर 12 बजे कमरऊ, शाम 3 बजे कफोटा और शाम 3 बजकर 30 मिनट पर जाखना में जन समस्याए सुनेंगे.

सिरमौर दौरे पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान.

उद्योग मंत्री के दौरे से सिरमौर के युवाओं में उत्साह-हर्षवर्धन चौहान के दौरे से सिरमौर जिले के युवाओं में काफी उत्साह है. नहान, पांवटा और शिलाई के युवाओं को मंत्री हर्षवर्धन चौहान से काफी उम्मीदें हैं. पांवटा और नहान के उद्योगों में जहां बाहरी लोगों को ज्यादा मौका दिया जाता है अब युवाओं को वहां पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. जिससे कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल पाएगा.

क्या कहते हैं प्रशासनिक अधिकारी-वहीं, पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने भी बताया कि उद्योग मंत्री के आगमन पर प्रशासन द्वारा भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि उनकी सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री के आगमन पर की गई तैयारियों का कल शाम के जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि वे सोमवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में जाएंगे और शीश नवाएंगे फिर शिलाई के लिए रवाना होंगे. (Industrial Minister Harshwardhan Chauhan) (Harshwardhan Chauhan Paonta tour)

ये भी पढ़ें:Republic Day: शिमला में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, मंत्रियों की यहां लगी ड्यूटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details