नाहन: प्रदेश में करीब 6 हजार करोड़ रुपये के बहुचर्चित घोटाले को अंजाम देने वाली इंडियन टेक्नोमेक कंपनी की नीलामी 18 जनवरी को (Auction of Indian Technomac Company) होगी. यह नीलामी प्रक्रिया हाईकोर्ट की निगरानी में आयोजित की जाएगी. सोमवार को प्रदेश हाईकोर्ट ने इंडियन टेक्नोमेक कंपनी (Indian Technomac Company) से संबंधित मामले में सुनवाई हुई. इस पर हाइकोर्ट ने 18 जनवरी को कंपनी की नीलामी तिथि निर्धारित की.
दरअसल सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत जगतपुर में स्थित इंडियन टेक्नोमेक कंपनी को हजारों करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम देने (Scam of Indian Technomac Company) के बाद पिछले 3 सालों से इसकी नीलामी के कई प्रयास किए गए, लेकिन तकनीकी कारणों एवं कानूनी दांवपेच के बीच हर बार नीलामी प्रक्रिया बाधित होती रही. अब हाईकोर्ट ने इस कंपनी की नीलामी की तिथि को निश्चित कर दिया है.
बता दें कि इंडियन टेक्नोमेक कंपनी ने 2008 से 2014 तक 2175 करोड़ रुपए की वेट चोरी की थी, जिसे वर्ष 2014 में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने पकड़ा था. कंपनी के प्रबंधकों ने धोखाधड़ी कर एक दर्जन बैंकों से 1600 करोड़ का कर्ज लिया हुआ था. इसके अतिरिक्त आयकर विभाग, श्रम विभाग, ईपीएफ और बिजली बोर्ड के करीब 1200 करोड़ रुपये की देनदारियां भी सामने आई. कुल मिलाकर इंडियन टेक्नोमेक कंपनी ने करीब 6000 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया था.