नाहन: सिरमौर जिला में शनिवार को एक ओर कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. असम से लौटे भारतीय सेना के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद उसे त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.
शनिवार को सिरमौर जिला से 153 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें से 152 सैंपल नए और एक रिपीट सैंपल था. 151 नए और एक रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, एक भारतीय सेना के जवान की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार पॉजिटिव आया व्यक्ति 34 वर्षीय सेना का जवान है, जो 5 जुलाई को आसाम से नाहन के खेड़ा गांव आया था और होम क्वारंटाइन रह रहा था. पॉजीटिव आए व्यक्ति को त्रिलोकपुर के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. डीसी ने बताया कि आज पॉजीटिव आए मामले के बाद जिला में एक्टिव केस की संख्या 6 हो गई हैं.