नाहन: पूरा देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ध्वजारोहण किया.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली. कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर इस बार परेड में केवल पुलिस व होम गार्ड जवानों ने ही हिस्सा लिया. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया. इसके साथ डीसी सिरमौर के फेसबुक पेज पर लोगों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश सहित जिला वासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन हम सब भारत वासियों के लिए गौरवमयी होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक दिन है. आज के दिन एक लंबे संघर्ष के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी. स्वतंत्रता दिवस का यह अवसर उन सब देश भक्तों व स्वतंत्रता सैनानियों को स्मरण करने का भी दिन है, जिन्होंने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया.