हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर के दनोई में नया वैली ब्रिज बनकर तैयार: 29 मई को फिर होगा बहाल, जानें कब हुआ था ध्वस्त

सिरमौर में वैली ब्रिज एक बार फिर 29 मई को बहाल किया जाएगा. 24 अप्रैल को दनोई में 50 साल पुराना वैली ब्रिज उस दौरान ध्वस्त हो गया था, जब एक ओवरलोडिंग ट्रक गुजर रहा था. वैली ब्रिज का उद्घाटन लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे.

सिरमौर के दनोई में नया वैली ब्रिज बनकर तैयार
सिरमौर के दनोई में नया वैली ब्रिज बनकर तैयार

By

Published : May 18, 2023, 9:36 AM IST

सिरमौर:जिले के संगड़ाह मार्ग पर दनोई में जोगर खड्ड पर निर्माणाधीन नए वैली ब्रिज का उद्घाटन 29 मई को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे. जनता को समर्पित किए जाने के बाद यह वैली ब्रिज यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. इससे करीब 4 दर्जन पंचायतों के करीब 1 लाख लोगों को पेश आ रही परेशानियों से निजात मिल सकेगी.

सिरमौर के दनोई में नया वैली ब्रिज बनकर तैयार

सवा करोड़ में वैली ब्रिज का निर्माण:दरअसल वैली ब्रिज का मैकेनिकल लॉन्चिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. लोक निर्माण विभाग की मानें तो ब्रिज के शेष कार्य को भी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के दौरे से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. मैकेनिकल विंग के करीब 15 कामगार व लोक निर्माण विभाग के 2 दर्जन से अधिक मजदूर इस वैली ब्रिज के निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. विभाग के अनुसार इस वैली ब्रिज के निर्माण पर करीब सवा करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है. ब्रिज निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

24 अप्रैल को हुआ था ध्वस्त:गत 24 अप्रैल को दनोई में करीब 50 वर्ष पुराना वैली ब्रिज उस वक्त ध्वस्त हो गया था, जब इसके ऊपर से एक ओवरलोडिंग ट्रक गुजर रहा था. ट्रक सहित पूरा ब्रिज जोगर खड्ड में जा गिरा था. हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ था. इसके बाद से ही रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की 48 पंचायतों का संपर्क ददाहू सहित जिला मुख्यालय नाहन से पूरी तरह से कट गया था.

वैकल्पिक मार्ग से यातायात किया बहाल :ब्रिज के ध्वस्त होने के 6 दिन बाद 30 अप्रैल को दनोई पुल के साथ 600 मीटर वैकल्पिक मार्ग बनाकर संगड़ाह मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया गया था. इसके बाद से ही वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि ,इस मार्ग से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नया वैली ब्रिज तैयार होते ही लोगों को होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सकेगी.

सरकार ने वादा किया पूरा:श्री रेणुका जी से विधायक विनय कुमार ने कहा कि जनता से वादा किया था कि 3 सप्ताह के भीतर दनोई वैली ब्रिज को तैयार किया जाएगा. इस वायदे को सरकार ने पूरा कर दिखाया. उन्होंने कहा कि वैली ब्रिज का केवल टेक्निकल कार्य ही शेष बचा है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. जल्द ही पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू होगा.
लोक निर्माण विभाग नाहन के अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि ब्रिज पर करीब सवा करोड़ के आसपास की राशि व्यय की गई है.

ये भी पढ़ें :अंग्रेजों के जमाने का रेलवे पुल बहा, चक्की खड्ड पर था पुल, देखे वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details