सिरमौर:जिले के संगड़ाह मार्ग पर दनोई में जोगर खड्ड पर निर्माणाधीन नए वैली ब्रिज का उद्घाटन 29 मई को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे. जनता को समर्पित किए जाने के बाद यह वैली ब्रिज यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. इससे करीब 4 दर्जन पंचायतों के करीब 1 लाख लोगों को पेश आ रही परेशानियों से निजात मिल सकेगी.
सवा करोड़ में वैली ब्रिज का निर्माण:दरअसल वैली ब्रिज का मैकेनिकल लॉन्चिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. लोक निर्माण विभाग की मानें तो ब्रिज के शेष कार्य को भी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के दौरे से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. मैकेनिकल विंग के करीब 15 कामगार व लोक निर्माण विभाग के 2 दर्जन से अधिक मजदूर इस वैली ब्रिज के निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. विभाग के अनुसार इस वैली ब्रिज के निर्माण पर करीब सवा करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है. ब्रिज निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
24 अप्रैल को हुआ था ध्वस्त:गत 24 अप्रैल को दनोई में करीब 50 वर्ष पुराना वैली ब्रिज उस वक्त ध्वस्त हो गया था, जब इसके ऊपर से एक ओवरलोडिंग ट्रक गुजर रहा था. ट्रक सहित पूरा ब्रिज जोगर खड्ड में जा गिरा था. हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ था. इसके बाद से ही रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की 48 पंचायतों का संपर्क ददाहू सहित जिला मुख्यालय नाहन से पूरी तरह से कट गया था.