पांवटा: पांवटा ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में मक्के की फसल पर कीड़ों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों का मानना है कि कामकाज पहले भी कोरोना कर्फ्यू के चलते ठप पड़े हैं. ऐसे में अगर उनकी फसल बर्बाद हो गयी तो वे आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएंगे.
किसानों ने विभागीय विशेषज्ञों से मांगी मदद
किसानों ने ऊंची कीमत पर उन्नत किस्म का बीज खरीदकर रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कर फसल लगाई है. पिछले कुछ दिनों से मक्का के पौधों को कीट प्रकोप बढ़ गया है, जिससे पौधे और मकई की बालिया बर्बाद हो रही हैं. क्षेत्रीय किसानों ने इसकी शिकायत कृषि विभाग के वैज्ञानिकों से की है और उनसे इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मदद मांगी है.