सिरमौर:कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच सिरमौर जिले से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. जिले के कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में निरंतर सुधार आ रहा है, लेकिन चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव मामलों में फिलहाल ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल रही है. वहीं, संक्रमण से मौत के मामलों में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है.
रिकवरी रेट में हुआ सुधार
दरअसल जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78.95 प्रतिशत हो गई है. जबकि पॉजिटिविटी दर 9.8 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर अप्रैल माह की अपेक्षा मई माह में ज्यादा बढ़ी है. जिला का मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत हो गया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला के रिकवरी रेट में सुधार आ रहा है, लेकिन पॉजिटिव रेट में ज्यादा कमी नहीं आई है. उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना एक युद्ध की तरह है, जिससे छिपकर बचना है.
होम आइसोलेशन का सख्ती से करें पालन