नाहन: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू के दौरान किसानों और बागवानों की समस्याओं पर जिला प्रशासन एक्शन में आया है. कर्फ्यू के दौरान वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध होने और सब्जि मंडी में बोली न लगने के कारण किसानों और बागवानों की समस्याओं को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.
बता दें कि स्ट्रॉबेरी और मशरूम के सड़ने की खबर को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने किसानों के लिए हेल्पलाइन तैयार करने का निर्णय लिया है और आने वाले 2 दिनों में यह तैयार भी कर ली जाएगी. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान जिला के किसानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए अलग-अलग हेल्पलाइन तैयार की जा रही है.
उपायुक्त के मुताबिक एग्रीकल्चर हेल्पलाइन के अंतर्गत किसानों की जो समस्याएं और डिमांड है या फिर उनकी फसल तैयार है और उसके लिए मार्केट उपलब्ध करवाने की सुविधा देने के लिए हेल्पलाइन तैयार किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि इसी तरह बागवानी के लिए भी हेल्पलाइन बनाई जा रही है. जो भी बागवान जिला में मशरूम और स्ट्रॉबेरी का उत्पादन कर रहे हैं, उनकी प्रोसेसिंग के लिए वैसे तो प्रशासन ने बिलासपुर, शिमला और जिला सिरमौर में इंतजाम कर दिए हैं.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि इन सब के बाद भी अगर किसी बागवान को दिक्कत आती है, तो बागवानी विभाग उपनिदेशक को नोडल ऑफिसर बनाया गया है और बागवान अपनी समस्या को साझा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रयास है कि इन दौरान जिला के किसानों और बागवानों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वहीं किसानों ने ईटीवी भारत के साथ-साथ जिला प्रशासन का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: घर में मां ले रही है अंतिम सांसें और बेटे नहीं पहुंच पा रहे घर