हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, सरकार को लग रही करोड़ों की चपत

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में इन दिनों खनन माफिया काफी सक्रिय हो गए हैं. रामपुर घाट में खनन माफियाओं ने नियमों को ताक पर रखकर रेत की निकासी कर रहे हैं. नियम के मुताबिक एक मीटर से अधिक खनन नहीं किया जा सकता लेकिन यहां पर 12 से 15 फिट तक गड्डे दिखाई देते हैं.

Illegal mining in Rampur Ghat
रामपुर घाट पर अवैध खनन

By

Published : Jan 7, 2020, 7:39 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में इन दिनों खनन माफिया काफी सक्रिय हो गए हैं. रामपुर घाट में खनन माफियाओं ने नियमों को ताक पर रखकर रेत की निकासी कर रहे हैं. नियम के मुताबिक एक मीटर से अधिक खनन नहीं किया जा सकता लेकिन यहां पर 12 से 15 फिट तक गड्डे दिखाई देते हैं.

सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर इस काम को अंजाम दिया जा रहा है. इतना ही नहीं सरकार को भी करोड़ों रुपये की चपत लगाई जा रही है. बताया जा रहा है कि रामपुर घाट में लगा एक स्टोन क्रशर उत्तराखंड के किसी शराब माफिया का है, जिस पर तकरीबन चार सौ बीघा की लीज बताई जाती है. इस पर अधिकारी भी हाथ डालने से गुरेज कर रहे है.

वहीं, माइनिंग अफसर सरित ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि 5 जनवरी को जनमंच के दौरान भी कई लोगों ने यमुना, गिरी और टोंस नदी में बढ़ रहे खनन के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर माइनिंग विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने कहा कि जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सिरमौर में बर्फबारी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने की लोगों से ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details