पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में इन दिनों खनन माफिया काफी सक्रिय हो गए हैं. रामपुर घाट में खनन माफियाओं ने नियमों को ताक पर रखकर रेत की निकासी कर रहे हैं. नियम के मुताबिक एक मीटर से अधिक खनन नहीं किया जा सकता लेकिन यहां पर 12 से 15 फिट तक गड्डे दिखाई देते हैं.
सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर इस काम को अंजाम दिया जा रहा है. इतना ही नहीं सरकार को भी करोड़ों रुपये की चपत लगाई जा रही है. बताया जा रहा है कि रामपुर घाट में लगा एक स्टोन क्रशर उत्तराखंड के किसी शराब माफिया का है, जिस पर तकरीबन चार सौ बीघा की लीज बताई जाती है. इस पर अधिकारी भी हाथ डालने से गुरेज कर रहे है.