पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा के बातापुल के समीप बाता और यमुना नदी के किनारे धड़ल्ले से दिन रात अवैध खनन जोरों से चल रहा है. दरअसल अवैध खनन के चलते नदी में कई मीटर गहरे गड्ढे बन गए हैं. खनन माफियाओं को किसी भी तरह का डर नहीं है और संबंधित विभाग गहरी की नींद सो रहा है. जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों में संबंधित विभाग के प्रति खासा रोष देखने को मिल रहा है.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की पांवटा साहिब के बातापुल के समीप बाता नदी और यमुना नदी के किनारे पर धड़ल्ले से दिन रात अवैध खनन का काम चल रहा है. खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं की रोजाना नदी से रेत, बजरी व पत्थर के दर्जनों ट्रैक्टर और ट्रली भर भर कर जा रहे हैं.
बरसात में भारी नुकसान होने की आशंका
नदी में इस कदर अवैध खनन का कार्य चल रहा है जिससे नदी में कईं मीटर गहरे गड्ढे बन गए हैं. यह आने वाली बरसात में खतरे से खाली नही हैं. बरसात में अगर पानी का बहाव जमीन की तरफ हो गया तो भारी नुकसान होने की आशंका है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है.
राजस्व विभाग को करोड़ों का चूना लगा रहे खनन माफिया
लोगोंं ने कहा कि राजस्व विभाग को खनन माफिया करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. मगर स्थानीय पुलिस प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
पढ़ें- कांग्रेस विधायकों का निलंबन रद्द, कल सदन में मौजूद रहेंगे सभी विधायक
डीएफओपांवटा साहिब ने दी जानकारी
डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार नदियों में अवैध खनन रोकने के लिए काम कर रही है. उनकी टीम ने बीते रोज भी एक ट्रैक्टर से ₹19000 का जुर्माना वसूला है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर