नाहन:दो राज्यों की सीमाओं के साथ सटे पांवटा साहिब में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस, खनन व वन विभाग की टीम लगातर इस दिशा में कार्रवाई अमल में ला रही है. बावजूद इसके लगातार अवैध खनन किया जा रहा है. इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने एक बार फिर 5 ट्रकों को अवैध खनन करते हुए धर दबोचा. विभाग ने संबंधित ट्रक संचालकों पर 1.44 लाख रुपये का जुर्माना ठोका.
दरअसल वन विभाग वैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान छेड़े हुए है. इसी बीच शनिवार को वन विभाग का फिर से गुप्त सूचना मिली कि बहराल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही हैं. सूचना के आधार पर माजरा के वन रेंज अधिकारी हर्ष मोहन के नेतृत्व में विभागीय टीम बहराल क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान अचानक छापेमारी के दौरान टीम ने पांच ट्रकों को खनन सामग्री सहित पकड़ा.