हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में शराब बरामद: ईंटों में छिपाकर 660 बोतल ले जा रहा था तस्कर - पांवटा में शराब बरामद

पांवटा साहिब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 660 बोतलें शराब की बरामद की (Liquor recovered in Paonta) है.वहीं ,पुलिस टीम ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बहराल चेक पोस्ट के पास 600 बोतल देसी शराब और बीयर 60 बोतल बरामद की गई है.

पांवटा में शराब बरामद
पांवटा में शराब बरामद

By

Published : Jun 10, 2022, 10:31 AM IST

पांवटा साहिब:नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 660 बोतलें शराब की बरामद की (Liquor recovered in Paonta) है.वहीं ,पुलिस टीम ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बहराल चेक पोस्ट के पास 600 बोतल देसी शराब और बीयर 60 बोतल बरामद की गई है.



ईंटों में छिपाकर रखी थी शराब:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि अंतर्राज्यीय सीमा बहराल के रास्ते नशे की बड़ी खेप लाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. देर रात करीब 2:30 बजे करीब एक पिकअप नंबर hp63- 6949 वाहन यमुनानगर की ओर से आया.

तलाशी के दौरान ईंट के बीच शराब की पेटियां छुपा कर रखी हुई थी. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि उनके पुलिस टीम ने देर रात 660 बोतल शराब की बरामद कीऔर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें :शिमला में सीढ़ियों पर मृत मिला व्यक्ति ,जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details