हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांवटा साहिब में देसी शराब बरामद - हिमाचल प्रदेश में नशा तस्‍करी

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 10 पेटी अवैध देसी शराब (illegal liquor recovered in paonta ) बरामद की है. डीएसपी पांवटा साहिब (dsp paonta on illegal liquor) ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया की आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.

illegal liquor recovered in paonta sahib
पांवटा साहिब में देसी शराब बरामद

By

Published : Apr 2, 2022, 2:10 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्‍करी जोरों (drugs smuggling in himachal) पर है. पुलिस रोजाना चिट्टा, स्‍मैक और अवैध शराब की खेप बरामद कर रही है. पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब का है. यहां पुलिस ने 10 पेटी अवैध देसी शराब (illegal liquor recovered in paonta ) बरामद की है.

जानकारी मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि देसी शराब की एक बड़ी खेप पांवटा साहिब लाई जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर राजबन चौकी इंचार्ज एएसआई बालाराम की अगुवाई में टीम ने सतोन भटरोग मार्ग पर एक कार से 10 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की. हालांकि कार सवार मौके से भागने में कामयाब रहे. डीएसपी पांवटा साहिब (dsp paonta on illegal liquor) ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया की आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

युवा पीढ़ी लगातार नशे की चपेट में आती जा रही है. ड्रग्स, चिट्टे जैसे नशे की लत युवा पीढ़ी को लग रही है. पीढ़ी को निशाना बनाकर नशे का काला कारोबार चमकाने का प्रयास किया जा रहा है. विद्यार्थियों को टारगेट कर उन्हें नशे की लत लगाई जा रही है. ऐसे में हिमाचल पुलिस भी सतर्क हो गई है और रोजाना नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: चिट्टा किंगपिन निकला ढाबा संचालक, थाली में खाने की बजाय परोस रहा था Synthetic Drugs

ABOUT THE AUTHOR

...view details