हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में पिकअप से हरियाणा मार्का की 17 पेटी अवैध शराब बरामद, चालक फरार - पुरुवाला पुलिस थाना न्यूज

पुरुवाला पुलिस थाने के अंतर्गत सोमवार को 204 बोतलें अवैध शराब की पकड़ी गई हैं. गौरतलब है कि अवैध शराब हिमाचल में एक पिकअप के माध्यम से पहुंचाई जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार सतौन में पुलिस ने नाका लगाकर रखा हुआ था. जब पिकअप चालक ने नाके को तोड़ा तो पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पीछा करना शुरु कर दिया. पिकअप की रफ्तार तेज होने के कारण वह चिरॉन के समीप अचानक पलट गई और चालक भागने में कामयाब हो गया.

illegal liquor of Haryana marca seized from pickup in Paonta Sahibillegal liquor of Haryana marca seized from pickup in Paonta Sahib
फोटो.

By

Published : Dec 7, 2020, 8:40 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 9:59 PM IST

पांवटा साहिब: पुरुवाला पुलिस थाने के अंतर्गत सोमवार को 204 बोतलें अवैध शराब की पकड़ी गई हैं. गौरतलब है कि अवैध शराब हिमाचल में एक पिकअप के माध्यम से पहुंचाई जा रही थी.

मिली जानकारी के अनुसार सतौन में पुलिस ने नाका लगाकर रखा हुआ था. जब पिकअप चालक ने नाके को तोड़ा तो पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पीछा करना शुरु कर दिया. पिकअप की रफ्तार तेज होने के कारण वह चिरॉन के समीप अचानक पलट गई और चालक भागने में कामयाब हो गया.

वीडियो.

पुरूवाला पुलिस जांच कर रही है

जब पिकअप को चेक किया तो उसमें से 17 पेटियां शराब भी बरामद हुई. मामले में पुरूवाला पुलिस जांच कर रही है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पुरुवाला थाना के अंतर्गत राजबन चौकी की टीम ने 204 बोतलें एक पिकअप से पकड़ी हैं. इसमें चालक फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि चालक को ढूंढने का भी प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details