हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SIRMAUR: हरिपुर खोल में अवैध शराब की भट्टी का पर्दाफाश, 1000 लीटर लाहन नष्ट - sirmaur news hindi

वन विभाग और पुलिस की टीम ने हरिपुरखोल के जंगल में अवैध शराब की भट्टी का पर्दाफाश किया. मौके पर 1000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया. पढे़ं पूरी खबर...(Lahan destroyed in Haripur Khol)

Lahan destroyed in Haripur Khol
Lahan destroyed in Haripur Khol

By

Published : Dec 19, 2022, 10:27 PM IST

नाहन:माजरा पुलिस थाना व वन विभाग नाहन की टीम ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में हरिपुरखोल के जंगल में अवैध शराब की भट्टी का पर्दाफाश किया. इस बीच टीम ने करीब 1000 लीटर लाहन को नष्ट किया. मौके पर पुलिस को कोई भी आरोपी नहीं मिला. (Lahan destroyed in Haripur Khol)

जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस थाना के एसएचओ की अगुवाई में करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी ने वन विभाग कोलर बीट के वन रक्षक सत्येंद्र ठाकुर की सहायता से विशेष अभियान के तहत हरिपुरखोल के जामनीघाट के जंगल में दबिश दी. यहां पर टीम ने अवैध रूप से चलाई जा रही भट्टी को पकड़ा. मौके पर दो ड्रमों में रखी की करीब 1000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया. मामले की पुष्टि वन विभाग नाहन के डीएफओ सौरभ जाखड़ (DFO Saurabh Jakhar) ने की है. उन्होंने कहा कि मौके पर 1000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया. भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. (Forest Department Nahan)

ABOUT THE AUTHOR

...view details