पांवटा साहिब: देशभर में लगे लॉकडाउन से हर वर्ग बूरी तरह प्रभावित हुआ है. गर्मियों का सीजन शुरू होते ही देश-प्रदेश में लोग आइसक्रीम और कुल्फी का भरपूर आनंद उठाते हैं, लेकिन इस साल की गर्मियां में लोग आइसक्रीम का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं.
प्रदेश में सर्दियों के खत्म होते ही मार्च महीने से आइसक्रीम का सीजन शुरू हो जाता है. गर्मी के सीजन से जुड़े इस कारोबार पर कोरोना की ऐसी मार पड़ी है कि इन दिनों चांदी काटने वाले कारोबारी भी हाथ मल रहे हैं.
पांवटा साहिब के दो कारोबारी आइसक्रीम का कारोबार करते हैं, लेकिन इस बार इन कारोबारियों पर कोरना की ऐसी मार पड़ी की घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है. पांवटा साहिब में आइसक्रीम के यह दो उद्यमी लक्ष्मी आजाद से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता था, लेकिन लॉकडाउन ने कामगारों के साथ-साथ इनके पेट पर भी लात मार दी.