हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर का खजूरी बनेगा टूरिस्ट स्पॉट, बांस से तैयार किए जा रहे हट्स - Khajuri of Sirmaur district

सिरमौर के खजूरी में दिल्ली का एक दंपति टूरिस्ट हट तैयार कर रहा है. खजूरी में बांस से बने हट्स तैयार किए जा रहे हैं जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे. खजूरी में बनने वाले टूरिस्ट स्पॉट पर स्कूली बच्चों के लिए पिकनिक आदि का इंतजाम करने का प्लान भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा यहां पर आने वाले लोगों के लिए रॉक क्लाइम्बिंग जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 15, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 7:49 PM IST

सिरमौर:जिले के कफोटा क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित खजूरी में टूरिस्ट स्पॉट तैयार किया जा रहा है. खजूरी में बांस से बने हट्स तैयार किए जा रहे हैं जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे.

खजूरी में लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर

खजूरी में इन हट्स को तैयार करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को रोजगार देना है. इसके अलावा बाहर से आए लोगों के लिए एक ऐसी जगह स्थापित करना जो उन्हें प्रकृति के और नजदीक ले जाए. इन हट्स को बांस की लकड़ी से बनाया जा रहा है जिनकी संख्या लगभग 30 होगी.

वीडियो

पर्यटकों के लिए पिकनिक और रॉक क्लाइम्बिंग

खजूरी में बनने वाले टूरिस्ट स्पॉट पर स्कूली बच्चों के लिए पिकनिक आदि का इंतजाम करने का प्लान भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा यहां पर आने वाले लोगों के लिए रॉक क्लाइम्बिंग जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी. हट्स को तैयार करने वाले मदन शर्मा का कहना है कि इस टूरिस्ट स्पॉट पर लोगों को स्थानीय भोजन परोसा जाएगा. साथ ही स्थानीय फोक डांस की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इसके लिए स्थानीय युवाओं में बेहद उत्साह भी है.

देश-विदेश के पर्यटक होंगे आकर्षित: मदन शर्मा

खजूरी में टूरिस्ट हट दिल्ली का एक दंपति तैयार कर रहा है. मदन शर्मा इस प्रोजेक्ट को इस क्षेत्र के साथ-साथ पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए बेहद लाभदायक मानते हैं. मदन शर्मा का कहना है कि कफोटा क्षेत्र में इस तरह की सुविधाओं से देसी-विदेशी पर्यटक आकर्षित होंगे. इसके साथ ही रोजगार के लिए पलायन कर रहे युवाओं को आपको अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें:73 साल का हुआ हिमाचल, देशभर से मिल रही बधाई

Last Updated : Apr 15, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details