हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंडक्टर से मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन: HTRC चालक-परिचालक संघ - हिमाचल न्यूज

कफोटा में एचआरटीसी परिचालक देवेंद्र कुमार के साथ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट मामले में चालक-परिचालक संघ ने कार्रवाई की मांग की है. संघ के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आए हैं, लेकिन प्रशासन ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहा.

कंडक्टर से मारपीट
कंडक्टर से मारपीट

By

Published : Mar 17, 2020, 8:25 PM IST

नाहन: हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों के साथ कुछ समय से मारपीट व दुर्व्यवहार के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में कफोटा में एचआरटीसी परिचालक देवेंद्र कुमार के साथ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई थी.

मारपीट के दौरान कंडक्टर की टिकट काटने की मशीन भी तोड़ दी गई. एचआरटीसी चालक-परिचालक संघ ने कफोटा में ड्यूटी के दौरान परिचालक के साथ हुई मारपीट पर खासी नाराजगी जाहिर की है. संघ का कहना है कि ये पहला मौका नहीं है, जब चालकों व परिचालकों के साथ मारपीट हुई है. संघ के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आए हैं.

संघ ने ऐलान किया कि इस तरह के मामलों पर अगर सरकार व प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो संघ को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. नाहन बस स्टैंड में संघ के राज्य उपाध्यक्ष सुखराम ठाकुर ने एचआरटीसी कर्मियों से हो रही मारपीट की निंदा करते हुए कहा कि हाल ही में कोटीबौंच जाने वाली बस के परिचालक के साथ अज्ञात लोगों द्वारा किराये को लेकर मारपीट मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

इससे पहले भी एक महीना पूर्व पांवटा साहिब से दिल्ली जा रहे परिचालक के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया गया था, जिस पर लिखित रूप देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. यही नहीं मंगलवार को भी प्राइवेट बस वालों ने नाहन से सोलन वाया रेणुका जा रही बस के चालक के साथ झगड़ा किया.

सुखराम ने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, प्रशासन ऐसे मामलों को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा. ऐसे में संघ ने कहा कि अगर आगामी तीन-चार दिन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा.

पढ़ें:कोरोना वायरस को लेकर सिरमौर प्रशासन अलर्ट, डीसी ने विभागों को जारी किए ये सख्त आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details