रामपुर: प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए एचआरटीसी विभाग कई कदम उठा रहा है. बसों में ओवरलोडिंग की समस्या को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को डीएम डीएस नेगी ने रामपुर का दौरा किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग व्यवस्थाओं में सुधार लाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं.
एचआरटीसी विभाग के सभी उच्च अधिकारी ओवरलोडिंग की व्यवस्था को सही करने में लगे हैं. रामपुर दौरे के दौरान डीएम ने कहा कि एचआरटीसी के पास बसों की ज्यादा कमी नहीं है, लेकिन चालक व परिचालकों की कमी के चलते बसों को चलाने में दिक्कतें पेश आ रही है. सरकार अब जल्द से जल्द चालक व परिचालक की भर्ती करेगी और इससे विभाग को राहत मिलेगी.