नाहन: वैश्विक महामारी कोरोना की मार कहे या फिर पैट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के बीच हिमाचल की लाइफ लाइन माने जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की अर्थव्यवस्था अब काफी हद तक सुधरने लगी है. इसका अंदाजा महज एचआरटीसी के नाहन डिपो की पिछले ढाई महीने की कमाई से ही लगाया जा सकता है. निगम के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर-2020 से लेकर 15 फरवरी 2021 तक नाहन डिपो की कुल कमाई साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है.
HRTC नाहन डिपो की ढाई महीनों में करोड़ों की कमाई
एचआरटीसी नाहन डिपो के आरएम संजीव बिष्ट ने बताया कि पिछले साल दिसंबर माह में नाहन डिपो की बसें करीब 4 लाख 48 हजार किलोमीटर चली थी, जिसकी एवज में डिपो की इनकम 1 करोड़ 20 लाख के आसपास हुई, जबकि जनवरी माह में 4 लाख 34 हजार किलोमीटर की एवज में 1 करोड़ 44 लाख रुपए की कमाई हुई. इसके अलावा फरवरी माह में 15 तारीख तक 2 लाख 44 हजार किलोमीटर बसें चली और लगभग 90 लाख रुपए की इनकम एचआरटीसी को हुई. उन्होंने माना कि कोरोना काल के बावजूद एचआरटीसी की बसों में सवारियों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है. उन्होंने आने वाले दिनों में इनकम ओर बेहतर होने की भी उम्मीद जताई है.
दिल्ली रूट छोड़ इंटर स्टेट सहित सभी रूटों पर दौड़ रही बसें