नाहनःहिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार से हर कोई डरा हुआ है. हिमाचल पथ परिवहन निगम को यात्री ढूंढने से नहीं मिल रहे हैं. इस वजह से एचआरटीसी नाहन डिपो पर भी इसका बड़ा विपरीत असर पड़ रहा है.
करीब 10 रूटों पर बंद हुई बसें
दरअसल एचआरटीसी नाहन डिपो ने दिल्ली जाने वाले दोनों रूटों सहित करीब 10 रूटों पर बसें बंद कर दी है. इसका एक बड़ा कारण कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलना और दूसरा यात्रियों की संख्या में कमी को माना जा रहा है. यात्रियों की संख्या में आई कमी के कारण नाहन डिपो की आमदनी करीब 75 प्रतिशत तक कम हुई है.
अड्डा प्रभारी ने दी जानकारी
नाहन बस स्टैंड के अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और सवारियों की कमी के कारण एचआरटीसी नाहन डिपो के करीब 10 रूट बंद हो गए हैं. नाहन-दिल्ली व पांवटा साहिब-दिल्ली दोनों रूट बंद पड़े हैं. इसके अलावा देहरादून-शिमला वाया चंडीगढ़, विकासनगर-चढ़ियार, नाहन से शिमला रूट भी बंद किए गए हैं.
अड्डा प्रभारी ने कहा कि बसों में सवारियां भी बहुत कम बैठ रही हैं. कोरोना संक्रमण के कारण चंडीगढ़ में भी वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. उत्तराखंड में भी सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इस कारण यात्रियों की संख्या में भारी कमी आ गई है. इस वजह से एचआरटीसी नाहन डिपो की आय 75 प्रतिशत कम हो गई है.
सरकार के निर्देशों का दिखा असर
बता दें कि सरकार ने भी हाल ही में प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर 50 प्रतिशत सवारियों के साथ बसें चलाने की अनुमति दी है. लिहाजा नाहन डिपो प्रबंधन सरकार के निर्देशों की भी कड़ाई से पालना कर रहा है.
ये भी पढ़ेंःहिमाचल में नहीं लगा है नाइट कर्फ्यू, सोशल मीडिया पर फैली गलत खबर