नाहन:कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं है. हर दिन संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम भी अपने यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रख रहा है.
यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध
सिरमौर जिले में एचआरटीसी के नाहन डिपो सहित अन्य बस अड्डों पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. नाहन में सबसे पहले जहां एचआरटीसी नाहन डिपो की कार्यशाला में बसों को अच्छे से सेनिटाइज किया जा रहा है. वहीं रूट पर जाने और आने के बाद भी बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
लोगों को जागरूक भी कर रहा एचआरटीसी
नाहन बस स्टैंड के अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने बताया कि नाहन डिपो की सभी बसों को कार्यशाला में सेनिटाइज किया जा रहा है. ददाहू, पांवटा साहिब, सराहां में भी इस काम के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. रूटों से आने वाली हर बस को सेनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को भी कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत जागरूक किया जा रहा है.
लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील
एचआरटीसी नाहन डिपो प्रबंधन ने यात्रियों से भी अपील की है कि वह सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत ही बसों में सफर करें. बिना मास्क किसी को सफर करने की अनुमति नहीं है. ऐसे में नाहन डिपो ने सभी लोगों से इस दिशा में सहयोग का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें:सरकार हमेशा आपके पीछे नहीं रहेगी, हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा खुद ही करनी होगी: राणा