हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराहां में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, इस टीम ने मारी बाजी

राजगढ़ के सराहा पच्छाद स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित एचपीसीए क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गया. राजगढ़ व सराहां एकेडमी के बीच मैच खेला गया. जिसमें सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी व महासचिव राजेन्द्र बब्बी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मुख्यातिथियों ने विजेताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया.

HPSA cricket competition completed in Saraha of Rajgarh
फोटो.

By

Published : Mar 2, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 5:13 PM IST

राजगढ : 2 मार्च क्रिकेट एक प्रोफेशनल गेम हो चुकी है जिसमें कड़ी मेहनत व लगन से कोई मुकाम पाया जा सकता है. प्रतिस्पर्धा के दौर में तभी अग्रणी पंक्ति में नजर आ सकते हैं यदि मन में सच्ची लगन व जुनून हो. यह बात सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सराहां में कही. वे यहां स्कूल ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे.

वीडियो

राजगढ़ मे एचपीसाए क्रिकेट प्रतियोगिता

सराहां में पच्छाद स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित एचपीसीए क्रिकेट प्रतियोगिता में राजगढ़ व सराहां एकेडमी के बीच मैच आयोजित किया गया. जिसमें सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी व महासचिव राजेन्द्र बब्बी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने इस मौके पर मैच खेल रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट जैसे प्रोफेशनल खेल में आज काफी कॉम्पिटिशन है, जिसके लिए आपको बेस्ट बनना होगा. यहां जो जितनी अधिक मेहनत करेगा वह उतना ही आगे जाएगा.

मुख्यातिथियों ने विजेताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया

एसोसिएशन के जिला महासचिव राजेन्द्र बब्बी ने कहा कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं बल्कि तपस्या है. यहां आसानी से कुछ भी नहीं मिलता. जितनी ज्यादा मेहनत करके परफॉर्म करोगे उतना आपके लिए सफलता के दरवाजे खुलते जाएंगे. इस रोमांचक मुकाबले में राजगढ़ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. राजगढ़ के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और निर्धारित 25 ओवर में 119 रनों का लक्ष्य रखा. सराहां एकेडमी ने शानदार शुरुआत करते हुए 18 ओवर में दो विकेट से मैच को अपने पाले में कर लिया. प्रतियोगिता में राजगढ़ के वरुण को बेस्ट बॉलर जबकि सराहां के देवांश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मुख्यातिथियों ने विजेताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया.

ये भी पढ़े:-प्रदेश में बनेंगे क्लस्टर स्कूल, विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

Last Updated : Mar 2, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details