राजगढ : 2 मार्च क्रिकेट एक प्रोफेशनल गेम हो चुकी है जिसमें कड़ी मेहनत व लगन से कोई मुकाम पाया जा सकता है. प्रतिस्पर्धा के दौर में तभी अग्रणी पंक्ति में नजर आ सकते हैं यदि मन में सच्ची लगन व जुनून हो. यह बात सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सराहां में कही. वे यहां स्कूल ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे.
राजगढ़ मे एचपीसाए क्रिकेट प्रतियोगिता
सराहां में पच्छाद स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित एचपीसीए क्रिकेट प्रतियोगिता में राजगढ़ व सराहां एकेडमी के बीच मैच आयोजित किया गया. जिसमें सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी व महासचिव राजेन्द्र बब्बी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने इस मौके पर मैच खेल रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट जैसे प्रोफेशनल खेल में आज काफी कॉम्पिटिशन है, जिसके लिए आपको बेस्ट बनना होगा. यहां जो जितनी अधिक मेहनत करेगा वह उतना ही आगे जाएगा.