हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में युवा वोटर ही बनेंगे डिसाइडिंग फैक्टर, प्रत्याशियों की जीत की चाबी युवाओं के हाथ - himachal pradesh news

सिरमौर में कुल 394354 मतदाता हैं. इसमें से 27 प्रतिशत आबादी युवा मतदाताओं की है. ऐसे में युवा मतदाता ही प्रत्याशियों की जीत तय करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.... (young voters in sirmaur) (Number of Voters in Sirmaur)

सिरमौर में युवा वोटर
सिरमौर में युवा वोटर

By

Published : Nov 5, 2022, 5:13 PM IST

नाहन:हिमाचलप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दल मतदाताओं को लेकर अंकगणित की गोटियां फिट करने में लगे हैं. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसमें भाजपा-कांग्रेस, अन्य राजनीतिक दलों समेत निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. इन सभी प्रत्याशियों की जीत की राह युवा मतदाता ही तय करेगा. एक चौथाई से अधिक जिला में युवा मतदाताओं की संख्या है. ऐसे में युवा मतदाताओं पर भी प्रत्याशियों की निगाहें टिकी हैं.

दरअसल सिरमौर में कुल 394354 मतदाता हैं. इसमें से 27 प्रतिशत आबादी युवा मतदाताओं की है. जिले में 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के कुल 106497 मतदाता हैं. इसमें 56394 युवक, 50101 युवतियां व 2 अन्य मतदाता शामिल हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो जिले में 27 प्रतिशत युवा मतदाताओं की संख्या ही प्रत्याशियों की जीत में अहम भूमिका निभाएगी. (young voters in sirmaur) (Number of Voters in Sirmaur)

जिले में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 15467 युवा मतदाता पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. इसमें 8291 युवक व 7176 युवतियां शामिल हैं. इसी प्रकार 20 से 29 आयु वर्ग में 48103 युवक व 42925 युवतियों के साथ 91030 मतदाता है. जबकि इसी आयु वर्ग दो अन्य मतदाता भी शामिल हैं. अब देखना यह होगा कि जिले में 27 प्रतिशत युवा मतदाताओं की आबादी किसे अपना जनप्रतिनिधि स्वीकार करती हैं. कुल मिलाकर सिरमौर में एक चौथाई युवा मतदाताओं के हाथ में भी प्रत्याशियों की जीत की चाबी है.

जिले में 30 से 39 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है. इस आयु वर्ग में 93843 मतदाता हैं, जिसमें 49476 पुरूष व 44364 महिलाओं के साथ 3 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. ऐसे में 18 से 39 वर्ष आयु वर्ग में जिले में कुल 200340 मतदाता हैं. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, श्री रेणुकाजी व पच्छाद के चुनावी दंगल में उतरे 29 प्रत्याशियों की जीत में 18 से 39 आयु वर्ग के मतदाता ही डिसाइडिंग फैक्टर साबित होंगे. इस आयु वर्ग में जिला में कुल 200340 मतदाता हैं, जो कुल मतदाताओं का 50.80 प्रतिशत बैठता है. मतलब मतदाताओं की आधी से ज्यादा आबादी इसी आयु वर्ग की है.

ये भी पढ़ें:8 नवंबर को नाहन में गरजेंगी स्मृति ईरानी तो 10 को सतौन में प्रियंका गांधी भरेंगी हुंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details