हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन की धगेड़ा पंचायत में निर्माणाधीन मकान जमींदोज, लाखों का नुकसान - house damaged by heavy rainfall

नाहन की धगेडा पंचायत में भारी बारिश के चलते एक निर्माणाधीन मकान जमींदोज हो गया. सूचना मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल प्रशासनिक अधिकारियों समेत घटना का जायजा लेने पहुंचे.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 28, 2019, 2:56 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के विकास खंड नाहन की धगेडा पंचायत में भारी बारिश के चलते एक निर्माणाधीन मकान जमींदोज हो गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. सूचना मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

घटनास्थल पर पहुंचे विस अध्यक्ष राजीव बिंदल व अन्य

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात धगेड़ा पंचायत के खुडू बलाहर गांव में तीन कमरों का एक निर्माणधीन मकान गिर गया. इससे प्रभावित परिवार को चार से पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ये मकान 70 वर्षीय बुजुर्ग खजान सिंह का था. रिपोर्ट के अनुसार मकान के पीछे लगाए गए ढंगे के गिरने से मकान के कॉलम टूट गए और मकान ध्वस्त हो गया.

क्षतिग्रस्त मकान

ये भी पढ़ें-'अभी आता हूं' कहकर घर से निकला था, थोड़ी दूरी पर मिला शव

वहीं, मकान गिरने की सूचना मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल अधिकारियों टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मकान को हुए नुकसान का मौके पर जायजा लिया. इस दौरान बिंदल ने प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

क्षतिग्रस्त मकान

बिंदल ने एसडीएम नाहन को निर्देश दिए कि मकान को हुए नुकसान का तकनीकी तौर पर आकलन किया जाए और राहत नियमावली के अनुसार प्रभावित परिवार को तुरंत फौरी राहत दी जाए.

ये भी पढ़ें-BJP नेता अश्लील वीडियो मामले में FIR दर्ज, सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details